दिल्ली के द्वारका जिले के ककरौला गांव में नवरात्रि के पहले ही दिन एक मंदिर में हनुमान जी समेत कई देवी देवताओं की मूर्तियों को बुरी तरह तोड़ दिया गया. जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो बजरंग दल समेत तमाम हिन्दू संगठनों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए द्वारका मोड़ की रोड पर जाम लगा दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया. आरोपी ने बताया कि दिल्ली में गर्मी है, बारिश भी नहीं हो रही है, इसके लिए वो हनुमान जी को जिम्मेदार मानता है. इसी के चलते उसने हनुमान जी की मूर्ति के साथ बाकी मूर्तियों को तोड़ दिया.
द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक ये सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चला कि घटना सोमवार रात में हुई. एक व्यक्ति भगवा रंग के कपड़े पहनकर आया और उसके हाथ में एक कुल्हाड़ी थी. उसने न सिर्फ 3 जगहों पर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया बल्कि गमलों में लगे पौधों को भी काट डाला.
आरोपी शख्स खुद को देवता भी बता रहा है. आरोपी की पहचान महेश के तौर पर हुई है जो कि पेशे से मोची है.