कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ एलएनजेपी अस्पताल का कर्मचारी वैक्सीन लगने पर उत्साहित

LNJP के कर्मचारी नवीन कुमार का पूरा परिवार वायरस से संक्रमित हुआ था, अस्पताल में उनको तीसरे नंबर पर वैक्सीन दी गई, दिल्ली में 4300 से अधिक स्वास्थ्य कर्मिर्यों को लगा टीका

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एनएनजेपी अस्पताल का दौरा किया.
नई दिल्ली:

Covid Vaccination: दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) के एक क्लेरिकल स्टाफ के सदस्य कुछ महीनों पहले अपने पूरे परिवार सहित कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए थे. शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के दौरान उनको पंक्ति में तीसरे क्रम पर वैक्सीनेशन की सुविधा दी गई. 27 वर्षीय नवीन कुमार के ऑक्सफ़ोर्ड COVID-19 वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खुराक लेने के बाद सभी मुस्कुरा रहे थे. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों से गुलाब लेना अच्छा लगा.

उन्होंने कहा कि "मुझे बिल्कुल भी डर नहीं था. मैं सिर्फ सामान्य महसूस कर रहा हूं और कोई दर्द नहीं है. मैंने वैक्सीन मिलने के तुरंत बाद अपनी पत्नी को फोन किया. मेरे परिवार के सदस्य भी उत्साहित थे."

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोक नायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल को एक मार्च 2020 को कोरोना का पहला मामला दर्ज होने के तुरंत बाद एक समर्पित कोरोना वायरस फैसिलिटी में बदल दिया गया था. अब तक इस अस्पताल ने 10,000 से अधिक COVID-19 रोगियों का इलाज किया है. इस बात पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अस्पताल की प्रशंसा कर चुके हैं.

दिल्ली में शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की 48 वर्षीय नर्स से लेकर एम्स के सफाईकर्मी तक 4,300 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक लगाई गई. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहले दिन यह टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चला. जैन और मुख्य सचिव विजय देव के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे.

स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि भारत बायोटेक के ‘कोवैक्सीन' टीके के लिए कम जगह निर्धारित की गई है क्योंकि उसकी खुराक की मात्रा ऑक्सफोर्ड के कोविड टीके ‘कोविशील्ड' की तुलना में कम उपलब्ध है.  अधिकारियों ने कहा कि ‘‘आज 4,313 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया.''

जैन ने कहा, ‘‘पहले दिन यह अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया. '' बाद में स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के साथ एलएनजेपी अस्पताल में टीकाकरण अभियान की समीक्षा की. हमारे अग्रिम मोर्चे के कर्मियों ने टीके की पहली खुराक ली. मैं उनके असीम प्रयास और समर्पण की प्रशंसा करता हूं. वैज्ञानिकों को उनके अथक प्रयास के लिए सलाम.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी
Topics mentioned in this article