Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के नए मामले 22 फरवरी के बाद सबसे कम सामने आए. दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोविड के 131 नए मामले सामने आए और 16 मरीजों की मौत हो गई. यह 22 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले हैं. मौतें 5 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम हुई हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.22% है जो कि 21 फरवरी के बाद सबसे कम है. 19 मार्च के बाद सबसे कम एक्टिव मामले हैं.
दिल्ली में रिकवरी रेट 98.03 प्रतिशत है और एक्टिव मरीज़ 0.22 प्रतिशत हैं. डेथ रेट 1.74 प्रतिशत है और पॉजिटिविटी रेट 0.22% है. दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में नए मामले 131 आए और इसके साथ अब तक के कुल मामलों की संख्या 14,31,270 हो गई.
दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में 355 मरीज स्वस्थ हो गए. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 14,03,205 है. इन 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 16 मरीजों की मौत हो गई. कोविड से अब तक हुई कुल 24,839 लोगों की मौत हुई है.
दिल्लीन में अब एक्टिव मामले 3226 हैं. इन 24 घंटों में 59,556 टेस्ट हुए हैं. अब तक कुल 2,03,23,110 टेस्ट हो चुके हैं.