Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.26 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर 98.12 फीसदी है. शहर में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.16 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 1031 है जिसमें से होम आइसोलेशन में 394 मरीज हैं. दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटों में दो कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हो गई और इसके साथ कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 10,891 हो गया.
दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए केस सामने आए. संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,36,946 हो गया है. इन 24 घंटों में 158 मरीज स्वस्थ हो गए. कोरोना को मात देने वाले कुल लोगों का आंकड़ा 6,25,024 हो गया है.
दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटों में 56,902 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,15,68,892(RTPCR टेस्ट 38,213 एंटीजन 18,689) हो गया. कोरोना डेथ रेट 1.71 फीसदी है और कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 687 है.