दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 175 नए मामले, एक मरीज की मौत

Delhi Coronavirus Cases: कोरोना का रिकवरी रेट 98.07% है और एक्टिव मरीज़ 0.21% हैं, डेथ रेट 1.71% और पॉजिटिविटी रेट 0.44%

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 175 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 98.07% है और एक्टिव मरीज़ 0.21% हैं. डेथ रेट 1.71% है और पॉजिटिविटी रेट 0.44% है. इन 24 घंटों में 175 नए मामले सामने आए और इसके साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,39,464 हो गई है. दिल्ली में आज  60 वर्ष से ऊपर वाले 5176 और 45-59 वर्ष वाले 1009 नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया गया.

दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में 105 मरीज ठीक हो गए. अब तक कुल 6,27,149 मरीज संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं. इन 24 घंटों में एक मरीज की मौत हो गई. दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 10,911 मौतें हो चुकी हैं. 

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामले 1404 हैं. उक्त 24 घंटों में 39,733 टेस्ट हुए हैं. अब तक कुल 1,24,20,432 टेस्ट हो चुके हैं. 

कोरोना से बचाव के लिए देश भर में वैक्सीनेशन जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को  शाम 7:00 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक आज 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,28,630 लोगों का टीकाकरण किया गया. इसके अलावा 45 वर्ष से 
अधिक आयु के 18,850 लोगों में टीका लगाया गया. कुल 24.5 लाख नागरिकों ने पहले दिन Cowin पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया.

Featured Video Of The Day
Lucknow Building Collapse: तीन मंजिला इमारत गिरने से 5 की मौत, 24 लोग घायल; Rescue Operation जारी
Topics mentioned in this article