प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:
Mumbai Coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन के दौरान नाकाबंदी और चेकनाकों पर हो रही भीड़ को कम करने के लिए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने नया तरीका ढूंढ निकाला है. कर्फ्यू के दौरान छूट वाले निजी वाहनों पर अब कलर स्टिकर लगेंगे. मुंबई के सीपी हेमंत नागराले ने इस बारे में निर्देश दिए हैं.
मेडीकल सेवा में लगे वाहनों पर लाल स्टिकर, अन्न, सब्जी, जैसे वाहनों पर हरा स्टिकर और बीएमसी, पानी ,बिजली, प्रेस वाले वाहनों पर पीला स्टिकर लगाना होगा.
कलर कोड का दुरुपयोग होने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. लोग खुद भी स्टिकर लगा सकते हैं या फिर मुम्बई पुलिस भी नाकेबंदी के दौरान कलर कोड स्टिकर देगी.
Featured Video Of The Day
Bihar Breaking News: Munger में भीड़ के शिकार घायल ASI Santosh Singh की इलाज के दौरान मौत