Delhi COVID Vaccination Update: दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड वैक्सीनेशन के तहत सोमवार को कुल 7893 टीके लगाए गए. आज के लिए 10,600 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था. लक्ष्य के 74.46% लोगों को टीके लगाए गए. टीकाकरण के पश्चात प्रतिकूल प्रभाव (AEFI) के 15 मामले सामने आए.
दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गई. कोरोना के शुरुआती दिनों के बाद से मौत का यह सबसे छोटा आंकड़ा है. दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण दर 0.28 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर 98.09 फीसदी है जो कि अब तक की सबसे बड़ी दर है. दिल्ली में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.2 फीसदी है जो कि अब तक का सबसे कम स्तर है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1265 है जिसमें से होम आइसोलेशन में 504 मरीज हैं. सोमवार को समाप्त 24 घंटों में तीन मरीजों की मौत हो गई और इसके साथ मौतों का कुल आंकड़ा 10,856 हो गया. इन 24 घंटों में 121 नए केस सामने आए. अब तक कोरोना के कुल 6,35,217 मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में 214 मरीज स्वस्थ हुए. संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 6,23,096 हो गया है. इन 24 घंटों में 43,712 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,07,85,138 (RTPCR टेस्ट 29,370 एंटीजन 14,342) हो गया. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.71 फीसदी है. कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 1068 है.