दिल्ली के सुल्तानपुरी में चोरी करने आए एक शख्स की संदिग्ध हालात में मौत

लगभग 22 साल के एक अज्ञात शख्स ने एक घर में चोरी का प्रयास किया. इस बीच घर वाले जाग गए और चोर छत से सड़क पर कूद गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के सुल्तानपुरी में 4 अक्टूबर की तड़के चोरी करने आए एक शख्स को जब घरवालों ने देख लिया तो वो छत से कूद गया. आरोप है कि उसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई. बाहरी दिल्ली के डीसीपी परमिंदर के मुताबिक़ 4 अक्टूबर की सुबह 5 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कहा गया कि सुल्तानपुरी के सुलेमान नगर में चोर पकड़ रखा है. 

पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थानीय निवासियों ने बताया कि लगभग 22 साल के एक अज्ञात शख्स ने एक घर में चोरी का प्रयास किया. इस बीच घर वाले जाग गए और चोर छत से सड़क पर कूद गया. स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि कथित चोर को जनता ने भी पीटा था जिससे बाद में उस शख्स की मौत हो गई. 

सुमित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है. मृतक की पहचान 20 साल के विशाल सिंह के तौर पर हुई. पुलिस के मुताबिक मृतक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों का एक पैनल करेगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Supreme Court के वकील ने कहा- 'आरोपों के पीछे ख़ास मक़सद'
Topics mentioned in this article