प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
कोविड महामारी के कारण देरी होने के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में 30 इराकी बच्चों के दिल की सर्जरी की गई. अस्पताल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मैक्स हेल्थकेयर ने इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर ये सर्जरी की है. अगले 10 दिनों में ऐसी और सर्जरी होनी है.
साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के मुख्य सर्जन डॉक्टर कुलभूषण सिंह डागर ने इन बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में कहा कि कोविड के कारण इन्हें समय पर इलाज नहीं मिला, जिससे चीजें जटिल हो गईं.
उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के कारण लगी यात्रा पाबंदियों की वजह से इन बच्चों को आने में देरी हुई जिससे उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया. उन्हें तत्काल सर्जरी की जरूरत थी और सर्जरी के बाद उनकी देखभाल भी बड़ी चुनौती थी.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Nitish Kumar के बेटे Nishant ने Tejashwi Yadav और Bihar Elections को लेकर क्या कहा? | Bihar Politics