नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में डेब्यू करेंगे अर्जुन एरिगेसी, विश्वनाथन आनंद के बाद ऐसा करने वाले हैं दूसरे भारतीय

Arjun Erigaisi, Norwegian chess Championship: महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के बाद 2800 की ईएलओ रेटिंग तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी अगले साल प्रतिष्ठित नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में अपना डेब्यू करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Arjun Erigaisi: नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में डेब्यू करेंगे अर्जुन एरिगेसी

महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के बाद 2800 की ईएलओ रेटिंग तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी अगले साल प्रतिष्ठित नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में अपना डेब्यू करेंगे. नॉर्वे शतरंज 2025 26 मई से छह जून तक खेला जायेगा. महज 21 साल की उम्र में विश्व की चौथी रैंकिंग पर काबिज अर्जुन से उम्मीद की जा रही है कि वह शतरंज कैलेंडर के सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

अपनी शैली पर विचार करते हुए अर्जुन ने कहा,"मैं अति महत्वाकांक्षा के कारण मुकाबले हार जाता था लेकिन अब मैं अपनी महत्वाकांक्षा को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाने का प्रयास करता हूं." टूर्नामेंट में खेलने को उत्साहित अर्जुन ने कहा,"नॉर्वे शतरंज के बारे में बहुत सारी रोमांचक चीजें हैं लेकिन मैं कहूंगा कि 'टाइम कंट्रोल' और 'आर्मगेडन' प्रारूप मेरे लिए सबसे लुभावने हैं."

शीर्ष पर पहुंचने के लिए अर्जुन की यात्रा अभूतपूर्व रही है जिसमें उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल जीत हासिल की. जनवरी में उन्होंने प्रतिष्ठित टाटा स्टील शतरंज चैलेंजर्स जीता और मार्च तक उन्हें राष्ट्रीय चैंपियन का ताज पहनाया गया. उन्होंने 28वें अबुधाबी अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में अपना दबदबा कायम किया और विभिन्न प्रारूपों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. साल के अंत में अर्जुन ने टाटा स्टील शतरंज इंडिया ब्लिट्ज में जीत हासिल की जिससे एक उभरते सितारे के रूप में उनकी प्रतिष्ठा मजबूत हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: SMAT: अर्जुन तेंदुलकर को लगा जोर का झटका, नीलामी में मुंबई द्वारा खरीदे जाने के बाद इस टीम से हुए ड्रॉप

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "उन्हें यह याद दिलाने की जरूरत..." एडम गिलक्रिस्ट ने दूसरे टेस्ट से पहले लाबुशेन को लेकर दिया बड़ा बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Alwar में Ambedkar Jayanti के पहले पुलिस प्रशासन सतर्क...मंदिर में गंगा जल छिड़काव से दलित नाराज़
Topics mentioned in this article