चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों ने डेढ़ साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला

चंडीगढ़ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. शहर के एक पार्क में खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पार्क में खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. (प्रतिकात्मक चित्र)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों का आतंक
  • डेढ़ साल के बच्चे को नोच-नोच कर खाया
  • पार्क में खेल रहा था बच्चा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. शहर के एक पार्क में खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. पुलिस ने आज बताया कि घटना कल की है. घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली पलसोरा निवासी महिला अपने चार बच्चों को पार्क में खेलने के लिए छोड़कर कर काम करने चली गयी थी. इसी दौरान कुत्तों ने बच्चों पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि तीन बच्चे तो भागने में कामयाब रहे, लेकिन छोटा होने के कारण डेढ़ साल का आयुष भाग नहीं पाया और कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोच-नोच कर घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस बच्चे को सरकारी अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : सीतापुर में दो मासूम बच्चों को आदमखोर कुत्तों ने नोच खाया

इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और आवारा कुत्तों की समस्या से न निपटने के लिए उन्होंने स्थानीय निकाय अधिकारियों को जिम्मेदार बताया. नागरिकों का कहना है कि चंडीगढ़ के मध्य और दक्षिणी हिस्से में रहने वाले लोग पार्कों में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से बहुत परेशान हैं. कुत्तों के कारण लोग और बच्चे इन पार्कों में नहीं जा पाते. 
उन्होंने बताया कि पहले भी कुत्तों ने कई लोगों को काटा है. सेक्टर 49 निवासी बलदेव चंद का कहना है कि हमें अपने बच्चों को बाहर खेलने भेजते हुए डर लगता है. हमारे घरों के आसपास के पार्क आवारा कुत्तों से भरे हुए हैं. हम बच्चों को अकेले खेलने के लिए बाहर नहीं भेज सकते. 

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में पोस्‍टमार्टम हाउस में मानवता शर्मसार, शव को नोचकर खा रहा था कुत्‍ता   

VIDEO: यूपी के सीतापुर में आदमखोर कुत्तों के 2 और शिकार


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
मरने से पहले पैंट पर कातिलों के नाम लिख गया दिलीप, Farrukhabad Police के 2 सिपाही नपे | UP News
Topics mentioned in this article