XAT Result 2021: जल्द जारी होंगे परिणाम, यहां जानें- कैसे करना है चेक

XAT आंसर की उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं पर विचार करने के बाद XAT 2021 परिणाम घोषित किया जाएगा. XAT 2021 आंसर की आपत्ति के लिए आवेदन विंडो 11 जनवरी को बंद हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
XAT Result 2021

XAT Result 2021: ज़ेवियर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट (XLRI) जल्द ही XAT 2021 का परिणाम जारी करने के लिए तैयार है. उम्मीदवार जो XAT परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम XAT - xatonline.in की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं.

XAT परीक्षा 2021 का आयोजन 3 जनवरी 2021 को किया गया था. परीक्षा की आंसर की 8 जनवरी 2021 को पहले ही PDF फॉर्म में जारी की जा चुकी है.

उम्मीदवारों को XAT परीक्षा 2021 आंसर की की जांच करने के लिए अपनी XAT ID और पासवर्ड के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने उम्मीदवारों को XAT 2021 की उत्तर कुंजी के खिलाफ चिंताएं बढ़ाने की अनुमति दी है.

XAT आंसर की उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं पर विचार करने के बाद XAT 2021 परिणाम घोषित किया जाएगा. XAT 2021 आंसर की आपत्ति के लिए आवेदन विंडो 11 जनवरी को बंद हो गई.

XAT Result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  “Login” टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 5- और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

कैसा था परीक्षा का पैटर्न

ज़ेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा XLRI द्वारा प्रस्तुत पोस्ट- ग्रेजुएट (PG) प्रबंधन कार्यक्रमों के लिए छात्रों को प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है. एक्सएटी परीक्षा हर साल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाती है. पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 160 से अधिक प्रतिभागी संस्थानों द्वारा एक्सएटी स्कोर का उपयोग किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article