XAT 2021: आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानें- कैसे भरना है फॉर्म, यहां पढ़ें डिटेल्स

XAT 2021: प्रवेश परीक्षा 3 जनवरी 2021 को आयोजित की जानी है और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 30 दिसंबर, 2020 से उपलब्ध होंगे. XAT 2021 के लिए आवेदन फीस 1,750 रुपये है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

XAT 2021:  जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर ने आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर XAT 2021 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदवन पोर्टल को एक्टिव कर दिया है.  XAT 2021 के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन 30 नवंबर, 2020 तक है.

प्रवेश परीक्षा 3 जनवरी 2021 को आयोजित की जानी है और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 30 दिसंबर, 2020 से उपलब्ध होंगे. XAT 2021 के लिए आवेदन शुल्क 1,750 रुपये है.

जरूरी तारीखें

- XAT 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2020 है

- एडमिट कार्ड 20 दिसंबर, 2020 से उपलब्ध कराया जाएगा.

- XAT परीक्षा 03 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी

XAT 2021 Online: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in. पर जाएं.

स्टेप 2-   "register"  लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अब मांगी गई सभी जानकारी को भरें.

स्टेप 4-  एप्लीकेशन फीस भरें और सबमिट करें.

स्टेप 5-  आवेदन फॉर्म  भरने के बाद प्रिंटआउट लेना न भूलें

Featured Video Of The Day
Salim Khan Threat News: सलीम खान को किसने Lawrence Bishnoi का नाम लेकर धमकी दी?