CBSE बोर्ड 10वीं परीक्षा खत्म होने के साथ ही रिजल्ट का इंतजार शुरू, लेटेस्ट

CBSE 10th Result: सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा खत्म हो चुकी है और बोर्ड रिजल्ट का इंतजार शुरू. पास्ट ट्रेंड को फॉलो करते हुए सीबीएसई इस साल भी सीबीएसई 10वीं रिजल्ट मई में जारी करेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CBSE बोर्ड 10वीं परीक्षा खत्म होने के साथ ही रिजल्ट का इंतजार शुरू, लेटेस्ट
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th Result Tentative Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं की परीक्षा खत्म हो चुकी है. मंगलवार, 18 मार्च को सीबीएसई कक्षा 10वीं का आखिरी पेपर था. पेपर खत्म होने के साथ ही छात्रों का सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट 2025 का इंतजार शुरू हो गया है. पास्ट ट्रेंड के हिसाब से सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट मई में घोषित किया जाएगा. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 के 12 मई के आस-पास आने की उम्मीद है. आपको बता दें कि पिछले साल सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा 13 मई 2024 को दोपहर 1 बजे की गई थी. वहीं उसके पिछले साल यानी साल 2023 में सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 12 मई को घोषित किया गया था. 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के छात्र हो जाएं अलर्ट, HPBOSE कक्षा 9वीं, 11वीं की परीक्षा टाइमिंग Changed

इस बार भी माना जा रहा है कि सीबीएसई मिड मई में रिजल्ट जारी कर देगा. हालांकि बोर्ड की तरफ से इस संबंध में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी गई है. सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा. इस साल 44 लाख से अधिक बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लिया है. 

GATE 2025 Result आज शाम 7 बजे से पहले, कट-ऑफ, टॉपर की लेटेस्ट अपडेट, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

Advertisement

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय या प्रैक्टिकल परीक्षा में कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. छात्रों को थ्योरी और इंटर्नस असिस्मेंट में मिलाकर 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV संवाददाता Anurag Dwary को Ramnath Goenka Award, Nursing Scam खुलासे के लिए मिला सम्मान
Topics mentioned in this article