UGC NET और CSIR NET में क्या है अंतर, कौन कर सकता है अप्लाई

What is NET Exam: यूजीसी नेट परीक्षा को आम बोलचाल की भाषा में नेट परीक्षा बोला जाता है. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है. लेकिन क्या आप सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के बारे में जानते हैं, यूजीसी नेट या सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में क्या अंतर है-

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नेट परीक्षा क्यों होती है, UGC NET और CSIR NET में क्या है अंतर
नई दिल्ली:

Difference Between UGC NET And CSIR NET: यूजीसी नेट यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (UGC NET 2024) को आम बोलचाल की भाषा में नेट परीक्षा कहा जाता है. इस परीक्षा के बारे में तो आपने सुना होगा कि यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'सहायक प्रोफेसर' के साथ-साथ 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर' के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है. पहले यह परीक्षा  यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन के द्वारा आयोजित की जाती थी, लेकिन 2018 से इस परीक्षा का आयोजन एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. एक बार जून महीने में और दूसरी बार दिसंबर में. एनटीए द्वारा 83 विषयों में यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है. लेकिन क्या आप सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के बारे में जानते हैं. अगर नहीं तो आइये जानें-

CBSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट के वेरिफिकेशन के लिए शेड्यूल जारी, 9-10 अगस्त से करें अप्लाई 

क्या है सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का फुल फॉर्म होता है काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट. आपको बता दें कि सीएसआईआर, जो विविध विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अपने अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास ज्ञान आधार के लिए जाना जाता है, एक अनुसंधान एवं विकास संगठन है. पहले सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन सीएसआईआर द्वारा किया जाता था, लेकिन अब एनटीए यह परीक्षा आयोजित करता है. यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट, दोनों ही नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट हैं, जिसका आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है. दोनों ही परीक्षाएं जूनियर रिसर्च फेलोशिप या असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए होता है. 

विषयों में बड़ा अंतर

दोनों ही परीक्षाओं में समानता होने के साथ एक बड़ा अंतर है. यह अंतर दोनों परीक्षाओं में विषयों को लेकर है. यूजीसी नेट परीक्षा आर्ट्स और कॉमर्स, सोशल साइंस के उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है. वहीं सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा शुद्ध रूप से साइंस (बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिकल साइंस, अर्थ एटमॉस्फेरिक ओसियन, प्लेनटरी साइंस ) और टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों के लिए होता है. 

Advertisement

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से, जनरल कैटेगरी के लिए काउंसलिंग शुल्क 1000 रुपये

Advertisement

योग्यता भी अलग-अलग

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्ट्स या कॉमर्स विषय से मास्टर डिग्री होना जरूरी है. वहीं सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए सिर्फ साइंस विषय से मास्टर डिग्री करने वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 83 विषयों के लिए आयोजित की जाती है, वहीं सीएसआईआर यूजीसी नेट में 5 विषय होते हैं. 

Advertisement

CUET 2024 Result: सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित, कट-ऑफ, टॉपर लिस्ट डायरेक्ट लिंक से देखें Updates

पहले अलग था परीक्षा का मोड

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है. वहीं यूजीसी नेट परीक्षा अब से पहले पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाती थी. नेट परीक्षा लीक के चलते इस साल से एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में लेने का निर्णय लिया है. फिलहाल नेट परीक्षा दे चुके उम्मीदवार बेसब्री से यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एनटीए ने इसका आंसर-की जारी किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Katichakrasana: ध्यान केंद्रित करने में कारगर | Fit India | Yoga | NDTV India
Topics mentioned in this article