UPSC 2020: मिलिए टॉपर Shubham Kumar से, यहां से की है पढ़ाई, जानें- उनके बारे में

UPSC 2020 परीक्षा में बिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है. जानें- उनके बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शुभम कुमार (फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम)

UPSC 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2020 का अंतिम परिणाम आज यानी 24 सितंबर को घोषित कर दिया है. इस सिविल सेवा परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार पास हुए हैं. बता दें, इस परीक्षा में शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें बिहार की मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बधाई दी है. आइए जानते हैं उनके बारे में.

बिहार के रहने वाले हैं शुभम, IIT बॉम्बे से की है पढ़ाई

सबसे पहले आपको बता दें, शुभम कुमार मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई IIT बॉम्बे में पढ़ाई की. परीक्षा में उनका रोल नंबर (1519294) है. बता दें, शुभम ने IIT बॉम्बे से B Tech (सिविल इंजीनियरिंग) में अपनी ग्रेजुएशन की है. इस साल यूपीएससी 2020 परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवारों में से545 पुरुषों और 216 महिला उम्मीदवार सफल हुई हैं. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

UPSC 2020: रिजल्ट घोषित, बिहार के Shubham Kumar बने टॉपर, Jagrati Awasthi की आई दूसरी रैंक

UPSC Civil Services Result 2020: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in. पर जाएं.

स्टेप 2- "UPSC Civil Services Result 2020" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें सभी टॉपर के नाम होंगे. कीबोर्ड पर Control और F दबाकर अपना नाम सर्च करें.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग