WBPRB Technical Staff Admit Card 2020: एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

जिन उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन wbpolice.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड 17 जनवरी 2021 को भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

WBPRB technical staff admit card 2020: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पश्चिम बंगाल पुलिस में तटीय सुरक्षा के लिए तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया. जिन उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन wbpolice.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड 17 जनवरी 2021 को भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा.

भर्ती अभियान 139 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 92 रिक्त पद कांस्टेबल (चालक दल), 24 सब-इंस्पेक्टर (चालक दल के मास्टर) के लिए और 23 सहायक उप-निरीक्षक (चालक दल इंजन चालक) के लिए हैं.

WBPRB technical staff admit card 2020: ऐसे करें चेक

स्टेप 1-   सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  wbpolice.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2-  “Recruitment to the post of Technical Staff under Coastal Security Scheme in West Bengal Police 2020” पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  ए़डमिट कार्ड स्क्रीन लेना न भूलें.

स्टेप 4- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar