WBJEE JELET 2024 रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, योग्यता, फीस के साथ जानें किस दिन होगी परीक्षा

WBJEE JELET 2024 Registration: डब्ल्यूबीजेईई, जेईएलईटी 2024 ( WBJEE JELET 2024) परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड 21 जून को जारी कर दिए जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
WBJEE JELET 2024 रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

WBJEE JELET 2024 Registration: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. पश्चिम बंगाल ज्वाइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ज्वाइंट एंट्रेंस लेटरल एंट्री टेस्ट (JELET 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज, 11 मार्च को समाप्त कर देगा. ऐसे में जो छात्र  पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरें. जेईएलईटी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 13 मार्च से 15 मार्च तक किए जाएंगे. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं सोशल साइंस का पेपर था आज, जानें पासिंग मार्क्स और रिजल्ट की तारीख

शेड्यूल के मुताबिक डब्ल्यूबीजेईई, जेईएलईटी 2024 ( WBJEE JELET 2024) परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड 21 जून को जारी कर दिए जाएंगे, जिसे छात्र बोर्ड की साइट से लॉगिन क्रेडेंसियल का प्रयोग कर डाउनलोड कर सकेंगे. 

CBSE बोर्ड की परीक्षाएं अब से साल में दो बार होंगी, जानें किस साल से लागू होगा नियम

जेईएलईटी-2024 के लिए जनरल कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स को 500 रुपये, जनरल कैटेगरी की महिला  के लिए 400 रुपये, एससी/एसटी/ओबीसी-ए/ओबीसी-बी/ईडब्ल्यूएस मेल कैंडिडेट्स के लिए 400 रुपये, एससी/एसटी/ओबीसी-ए /ओबीसी-बी/ईडब्ल्यूएस महिला उम्मीदवारों और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए के लिए 300 रुपये है. 

NEET 2024 परीक्षा, इस बार छात्रों के बीच होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा, नीट यूजी कटऑफ जाएगा और ऊपर

कैसे करें आवेदन (How to apply for WB JELET 2024)

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर WBJEE JELET 2024 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.

फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..