10वीं में थर्ड डिवीजन उसके बाद भी अवनीश बने IAS, सच ही है जज्बा, जोश और जुनून से ही मिलती है सफलता, आप भी जानें उनकी मेहनत की कहानी

छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने ट्विटर पर अपनी 10वीं की मार्कशीट की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को देखने के बाद आप भरोसा नहीं कर पाएंगे कि दसवीं में इतने कम नंबर पाने के बाद भी उन्होंने कैसे देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी IAS परीक्षा उत्तीर्ण कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने ट्विटर पर अपनी 10वीं की मार्कशीट की एक तस्वीर शेयर की है.
नई दिल्ली:

ज्यादातर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें और अच्छे अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करें, जिससे उसका भविष्य अच्छा हो, नौकरी के अच्छे अवसर मिले. पर जब बचूं के अच्छे अंक नहीं आते हैं तब बच्चे निराश हो जाते हैं और उन्हें लगता है कि अब उन्हें  जीवन में अच्छा अवसर नहीं मिलेगा. अवनीश शरण एक आईएएस अधिकारी हैं उनकी कहानी सुनकर आप भरोषा नहीं कर पाएंगे कि बोर्ड परीक्षा में इतना काम नंबर पाने वाला इंसान सफल कैसे हो सकता है और देश की सबसे कठिन माने जानी वाली आईएएस जैसी परीक्षा को कैसे क्रैक कर सकता हैं. छात्रों और नौजवानो को अवनीश शरण (Awanish Sharan) से प्रेरणा लेनी चाहिए कि जब जोश, जज्बा और जुनून हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. 

अवनीश शरण से युवाओं को लेनी चाहिए इंस्पिरेशन  

अवनीश शरण 2009 बैच छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, जो सोशल मीडिया यूजर्स को अविश्वसनीय पोस्ट के साथ चौकाने में कभी विफल नहीं होते हैं और इंटरनेट पर इनकी बेहद प्रशंसा भी की जाती है. इस बार अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने ट्विटर पर अपनी 10वीं की मार्कशीट की एक तस्वीर शेयर की है. जिससे यह खबर सुर्ख़ियों में है.

वाह बेटियां हो तो ऐसी, 53 साल की मां को पढ़ाया और फिर तीनों ने पास कर ली बोर्ड परीक्षा

Advertisement

शेयर किए गए मार्कशीट को देखकर पता चलता है कि उन्होंने 1996 में बिहार बोर्ड से अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की थी. इससे यह भी पता चलता है कि उन्होंने परीक्षा में 700 में से 314 अंक प्राप्त किए जो कुल 44.85 प्रतिशत होता है. इतने कम अंक प्राप्त करने के बाद भी उन्होने हार नहीं मानी और ना हीं निराश हुए और यूपीएससी परीक्षा देने का कठिन निर्णय लिया. लगन और पुरजोर मेहनत के बाद उन्होंने वो कर दिखाया जो दूसरों के लिए बस सपने जैसा था. 

Advertisement

यूजर्स ऐसे कर रहे थे रिएक्ट 

शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को हजारों लोगो ने लाइक और रीट्वीट किया. कई यूजर्स इस पोस्ट से प्रेरित हुए, लेकिन इस पोस्ट ने उन्हें अवनीश शरण (Awanish Sharan) से सवाल करने के लिए भी प्रेरित किया कि कम अंक होने के बावजूद उन्होंने संघ लोक सेवा परीक्षा (यूपीएससी) को कैसे और क्यों चुना.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, 'आपको पता नहीं है सर आप मेरे जैसे युवाओं को कितना प्रेरित करते हैं, मैं जब कभी उदास हो जाता हूं तो आप जैसे लोगों के बारे में पढ़ता हूं जो मुझे जीवन में संघर्ष करने की शक्ति मिलती हैं.

Advertisement

उसी साल 10वीं की परीक्षा पास करने वाले एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''1996 में उसी परीक्षा में मुझे 65% अंक मिले थे और उस समय मुझे बहुत दुख हुआ था क्योंकि मेरे स्कूल के टॉपर ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए थे. आज मुझे लगता है, इसका कोई मूल्य नहीं है. टॉपर और मेरे बिच सफलता के मामले में कोई ज्यादा अंतर नहीं है.”

कोयम्बटूर के अर्णव शिवराम ने 13 साल की उम्र में कम्प्यूटर की 17 भाषाएं सीखकर बनाया रिकॉर्ड

हाल ही में एक ट्वीट में, उन्होंने यूपीएससी के लिए अध्ययन करते हुए अपनी पसंदीदा पुस्तक से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें किताब के दो पन्नों पर पेन से कई लाइन और सर्कल बने हुए थे. 

कैप्शन में लिखा था, "मेरे भाई ने यूपीएससी की तैयारी के दौरान मेरी पसंदीदा किताब के पन्ने मुझे शेयर किए हैं".

Featured Video Of The Day
BREAKING News: Mira Road पर Marathi vs Bhojpuri Songs का विवाद, जानलेवा झड़प में एक की मौत
Topics mentioned in this article