UP Board Exam 2021: जारी हुई रिवाइज्ड डेटशीट, यहां देखें कब होंगे 10वीं-12वीं के पेपर्स

Uttar Pradesh Board Revises Classes 10, 12 Exam Dates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं  बोर्ड परीक्षा की तारीखों को संशोधित कर दिया है. परीक्षा अब 8 मई से 28 मई तक आयोजित की जाएगी. इससे पहले, परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UP Board Exam Date: प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

Uttar Pradesh Board Revises Classes 10, 12 Exam Dates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं  बोर्ड परीक्षा की तारीखों को संशोधित कर दिया है. परीक्षा अब 8 मई से 28 मई तक आयोजित की जाएगी. इससे पहले, परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं.

कक्षा 12वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी - सुबह की शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे और शाम को दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक है. छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर संशोधित डेट शीट देख सकते हैं. (यूपी बोर्ड की रिवाइज्ड डेटशीट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

बता दें, इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 56 लाख छात्र उपस्थित होने की उम्मीद है. हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 16,74,022 लड़के और 13,20,290 लड़कियों सहित 29,94,312 छात्र पंजीकृत हैं, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 26,09,501 छात्र, जिनमें 14,73,771 लड़के और 11,35,730 लड़कियां शामिल हैं.

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी कोविड ​​-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए.

Featured Video Of The Day
Manipur Violence Latest News: मणिपुर में फिर तनाव, अतिरिक्त सुरक्षा बलों से थमेगी हिंसा?
Topics mentioned in this article