3 years ago
नई दिल्ली:

UPTET Result 2022 Live: उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा (UPTET 2022) ने यूपीटीईटी रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी किए गए नतीजों के अनुसार प्राइमरी में 38% और अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी ये परीक्षा पास कर सकें हैं. आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आप रिजल्ट देख सकते हैं. आज सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण की ओर से रिजल्ट घोषित किया गया है.

यूपीटीईटी परिणाम 2022 की जांच कैसे करें?

UPTET परिणाम 2021-22 को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट देखने के लिए आपको UPTET आधिकारिक वेबसाइट - updeled.gov.in पर जाना होगा. रिजल्ट का एक लिंक यहां आपको मिलेगा. इस लिंक को खोलकर पूछी गई जानकारी भरकर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद ये वेबसाइट सही से काम नहीं कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही ये खुल जाएगी. माना जा रहा है कि वेबसाइट पर हेवी ट्रैफिक आ रही है. जिसके कारण ये सही से काम नहीं कर रही है.

Live Updates: UPTET Result 2022 से जुड़े ताजा अपडेट्स 

Apr 08, 2022 14:38 (IST)
वेबसाइट सही होने में लगेगा थोड़ा समय
जानकारी के अनुसार रिजल्‍ट वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. जिसके कारण वो खुल नहीं रही है.  कुछ ही देर में वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक लाइव कर दिया जाएगा.
Apr 08, 2022 14:05 (IST)
इतने उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा
प्राथमिक स्तर पर 4,43,598 अभ्यर्थियों ने ये परीक्षा पास की है. जबकि उच्च प्राथमिक स्तर पर 2,16,994 अभ्यर्थी ये एग्जाम पास करने में कामयाब हुए हैं. हालांकि अभी तक वेबसाइट सही नहीं हुई है. जिसके कारण अभी तक उम्मीदवार अपना रिजल्ट नहीं देख पाए हैं.
Apr 08, 2022 13:58 (IST)
सही से काम नहीं कर रही है वेबसाइट
आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर ये रिजल्ट जारी किया गया है. लेकिन ये वेबसाइट नहीं खुल रही है. ऐसे में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को खासा परेशानी हो रही है. दरअसल वेबसाइट पर हेवी ट्रैफिक आ रही है. जिसके कारण ये खुल नहीं पा रही है.
Apr 08, 2022 13:49 (IST)
यूपीटीईटी परिणाम जारी
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (यूपीबीईबी) ने यूपीटीईटी परिणाम 2022(UPTET Result 2022) जारी कर दिया है. updeled.gov.in पर जाकर आप रिजल्ट देख सकते हैं. 
Apr 08, 2022 13:28 (IST)
थोड़ी देर में जारी हो जाएगा UPTET 2022 परीक्षा का परिणाम
यूपीटीईटी 2022 परीक्षा का परिणाम अब से थोड़ी देर बाद जारी कर दिया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
Apr 08, 2022 12:41 (IST)
UPTET परिणाम 2022: ऐसे करें संभावित स्कोर की गणना
UPBEB ने 7 अप्रैल को अंतिम UPTET उत्तर कुंजी 2022 ऑनलाइन जारी कर दी है. अंतिम उत्तर कुंजी और अंकन योजना का उपयोग करके, उम्मीदवार यूपी टीईटी परिणाम 2022 की घोषणा से पहले अपने संभावित स्कोर की गणना कर सकते हैं. यूपीटीईटी अंकन योजना के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा. जबकि कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा.
Advertisement
Apr 08, 2022 12:08 (IST)
UPTET परिणाम 2022: पात्रता प्रमाण पत्र
UPTET परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार UPTET प्रमाणपत्र प्राप्त करने के पात्र होंगे. यूपीटीईटी प्रमाण पत्र की सहायता से, उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. UPTET प्रमाणपत्र की वैधता 5 वर्ष की होती है.
Apr 08, 2022 11:44 (IST)
यूपीटीईटी परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर ही होगा जारी
यूपीटीईटी परिणाम 2022 केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जो कि updeled.gov.in है. 

Advertisement
Apr 08, 2022 11:15 (IST)
पहले इस दिन आना था यूपीटीईटी परिणाम 2022
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार UPTET परिणाम 25 फरवरी, 2022 को जारी किया जाना था. लेकिन तय समय पर परिणाम (UPTET Result 2022 Kab Aayega) और फाइनल आंसर जारी नहीं की गई थी. वहीं कल फाइनल आंसर जारी कर दी है और आज दोपहर को रिजल्ट जारी होने वाला है.
Apr 08, 2022 10:59 (IST)
हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं फोन

यूपीटीईटी 2022 नतीजों से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए या परिणाम संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्तर हेल्पलाइन नंबर और ईमेल के माध्यम से पूछा जा सकता है. यूपीटीईटी हेल्पलाइन नंबर: 0532 2466761/2466769/2467504 ईमेल: uptethelpline@gmail.com. है.

Advertisement
Apr 08, 2022 10:53 (IST)
UPTET 2022 की कट ऑफ कब होगी जारी
UPTET कट ऑफ परिणाम के साथ या कुछ दिनों बाद UPBEB द्वारा जारी कर दी जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आप इसे चेक कर सकेंगे.
Apr 08, 2022 10:39 (IST)
पंजीकरण संख्या, पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी
UPTET परिणाम 2021-22 चेक करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार पहले से ही ये जानकारी अपने पास रखें और रिजल्ट निकलते ही इसे सही से भरकर अपना परिणाम जांच लें.
Advertisement
Apr 08, 2022 10:13 (IST)
शिक्षक पद के लिए कर सकते हैं आवेदन
यूपीटीईटी कटऑफ हासिल करने वाले उम्मीदवार यूपी के सरकारी स्कूलों में रिक्त शिक्षक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Apr 08, 2022 09:58 (IST)
UPTET Result: 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दी है परीक्षा
UPTET परीक्षा में  21,65,181 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. UPTET परिणाम 2021-22 की घोषणा आज updeled.gov.in  पर की जाएगी.
Featured Video Of The Day
Canada Temple Attack: खालिस्तानी पुलिसकर्मी Harinder Sohi के बारे में Exclusive जानकारी