UPSEE Counselling 2020: दूसरे सीट अलॉटमेंट राउंड का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

UPSEE सीट अलॉटमेंट 2020 के लिए 6 राउंड होने हैं जो 5 दिसंबर 2020 तक पूरे होंगे. तीसरा UPSEE सीट अलॉटमेंट परिणाम 13 नवंबर को घोषित किया जाएगा और चौथा सीट अलॉटमेंट परिणाम 18 नवंबर को घोषित किया जाएगा. पांचवा और छठा सीट अलॉटमेंट परिणाम क्रमशः 30 नवंबर और 5 दिसंबर, 2020 को होगा.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

UPSEE seat allotment result 2020: डॉक्टर  एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPSEE सीट अलॉटमेंट परिणाम 2020 का दूसरा दौर घोषित कर दिया है. UPSEE काउंसलिंग 2020 के लिए आवेदन कराने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिका वेबसाइट upsee.nic पर जाकर दूसरे दौर के सीट अलॉटमेंट परिणाम  को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

UPSEE सीट अलॉटमेंट 2020 के लिए 6 राउंड होने हैं जो 5 दिसंबर 2020 तक पूरे होंगे.  तीसरा UPSEE सीट अलॉटमेंट परिणाम 13 नवंबर को घोषित किया जाएगा और चौथा सीट अलॉटमेंट परिणाम 18 नवंबर को घोषित किया जाएगा. पांचवा और छठा सीट अलॉटमेंट परिणाम क्रमशः 30 नवंबर और 5 दिसंबर, 2020 को होगा.

UPSEE 2nd round seat allotment results 2020: जानें- कैसे चेक करना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  upsee.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- अब 'seat allotment results' पर चेक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) पूरे उत्तर प्रदेश में 755 इंजीनियरिंग, फार्मेसी और प्रबंधन कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें)

Featured Video Of The Day
Elections 2024: सियासी दलों के नेताओं की बढ़ती बदज़ुबानी अब क्यों होती जा रही है हिंसक? | Des Ki Baat