UPSC Result 2021: सिविल सेवा परीक्षा 2021 पास करने वाले उम्मीदवारों को PM मोदी ने दी बधाई

UPSC Result 2021:हर साल सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चयन किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UPSC Result 2021: सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 का परिणाम 17 मार्च को घोषित किया गया था.
नई दिल्ली:

UPSC Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं और इस बार टॉप तीन स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है. श्रुति शर्मा (UPSC Topper 2021 Shruti Sharma) ने पहला स्थान हासिल किया है. आयोग ने बताया कि लगभग 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन सभी को बधाई जिन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 को पास किया है। इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा के एक महत्वपूर्ण समय में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.

ये हैं टॉपर (UPSC Topper 2021)

आयोग के अनुसार अंकिता अग्रवाल (Ankita Agarwal) और गामिनी सिंगला (Gamini Singla) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. बता दें कि  हर साल सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चयन किया जाता है.

Advertisement

सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 का परिणाम 17 मार्च को घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा पास करने वालों को साक्षात्कार दौर (व्यक्तित्व परीक्षण) के लिए बुलाया गया था. व्यक्तित्व परीक्षण 5 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक आयोजित किया गया था. 

Advertisement

यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) का फाइल रिजल्ट मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन पर आधारित होता है. बता दें कि यूपीएससी ने नियुक्ति के लिए 685 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की है. इनमें 244 सामान्य, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं.  (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

VIDEO: मूसेवाला मर्डर : फायरिंग से सड़क पर बिखरे पड़े थे शीशे, दीवारों में हुए छेद; मुकेश सिंह की रिपोर्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sukhbir Singh Badal ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा | Punjab