UPSC ने जारी किया सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम 2024 का रिजल्ट, यहां चेक करें डिटेल

UPSC Prelims Results 2024: सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम 2024 16 जून को देश के 79 शहरों में निर्धारित सेंटरों में हुआ था. इस साल लगभग 13 लाख कैंडिडेट्स ने प्रीलिम्स के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर चेक रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC CSE Prelims 2024 Result : सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम में दो ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होते हैं. पेपर 1 और पेपर 2 कुल मिलाकर 400 मार्क्स के होते हैं.
नई दिल्ली:

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सोमवार को सिविल सर्विस एग्जाम प्रीलिम्स 2024 (UPSC CSE Exam 2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एग्जाम साल 16 जून को हुआ था. UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर चेक रिजल्ट चेक कर सकते हैं. GS का पेपर पिछले साल की तुलना में आसान था. ऐसे में हाई कट ऑफ होने की उम्मीद की जा रही है.

देश के 79 शहरों में निर्धारित सेंटरों में एग्जाम हुआ. पहली शिफ्ट यानी सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक जनरल स्टडीज - पेपर 1 का एग्जाम लिया गया. दूसरे शिफ्ट में दोपहर 2:30 से 4:30 तक जनरल स्टडीज पेपर 2 यानी CSAT का एग्जाम कराया गया था. इस साल लगभग 13 लाख कैंडिडेट्स ने प्रीलिम्स के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.

UPSSSC JE 2024 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, 13 हजार से अधिक पदों के लिए इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म

Advertisement

कैसे चेक करें रिजल्ट?
-UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
-होमपेज पर Result - CIVIL SERVICES (PRELIMINARY) EXAMINATION, 2024 लिंक पर क्लिक करें. 
-आपको रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 
-अपने रोल नंबर से रिजल्ट चेक करें.

Advertisement

BPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, बिना परीक्षा होगा चयन

प्रीलिम्स में होते हैं 400 मार्क्स के 2 पेपर
सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम में दो ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होते हैं. पेपर 1 और पेपर 2 कुल मिलाकर 400 मार्क्स के होते हैं. दोनों पेपर पेन पेपर मोड में होते हैं. सिविल सर्विसेज मेन्स एग्जाम में क्वालिफाई करने के लिए प्रीलिम्स एग्जाम क्लियर करना जरूरी होता है. हालांकि, फाइनल मेरिट में प्रीलिम्स के मार्क्स नहीं काउंट किए जाते.

Advertisement

2025 में प्रीलिम्स एग्जाम का डेट भी जारी
हाल ही में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने 2025 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस एग्जाम कैलेंडर के जरिए UPSC ने CSE, NDA, CDS, IFS, IES, जियो-साइंटिस्ट और अन्य दूसरे एग्जाम्स की तारीखों के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन की डेट्स की भी घोषणा की है. UPSC एग्जाम कैलेंडर 2025 के मुताबिक, सिविल सर्विस एग्जाम 2025 और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2025 का जॉइंट प्रीलिम्स एग्जाम यानी UPSC प्रीलिम्स एग्जाम 25 मई को आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

प्रीलिम्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 22 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और 11 फरवरी, 2025 तक जारी रहेगी. वहीं सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम 2025 का आयोजन 22 अगस्त से किया जाएगा, जो 5 दिनों तक चलेगी.

JSSC Exam Calendar 2024: जेएसएससी एग्जाम कैलेंडर जारी, प्राइमरी स्कूल ट्रेंड टीचर परीक्षा अक्तूबर में तो झारखंड ग्रेजुएट परीक्षा नवंबर में 

Featured Video Of The Day
Trump Tariffs Announcement: भारत पर लगाया 26% टैरिफ, ट्रंप ने क्यों दिया '50%' डिस्काउंट!
Topics mentioned in this article