UPSC Prelims 2023 Registration: आईएएस (IAS) बनने की चाह में हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेते हैं. साल के शुरू होते ही उम्मीदवार उस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं जब इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग 1 फरवरी को यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक 2023 (UPSC Civil Services Prelims 2023) के लिए अपनी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से यूपीएससी सिविल सर्विसेस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवार 21 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
NEET PG 2023: नीट पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, 3 फरवरी तक कर सकते हैं सुधार
UPSC सिविल सेवा (UPSC Civil Services) के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा. अभी तक, यूपीएससी सिविल सेवा 2022 के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू का दौर चल रहा है. यूपीएससी सिविल सेवा 2022 के शेड्यूल के अनुसार, इंटरव्यू का दौर 30 जनवरी, 2023 से शुरू होगा. हाल ही में यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए वार्षिक कैलेंडर (UPSC exam calendar) जारी किया है. यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2023 का नोटिफिकेशन 1 फरवरी, 2023 को जारी किया जाएगा.
इस साल यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन रविवार, 28 मई, 2023 को किया जाएगा. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2023 के अलावा सीएस (पी) परीक्षा 2023 के माध्यम से भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 (Indian Forest Service Preliminary Examination 2023) के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू की जाएगी.
TSLPRB Result 2023: tslprb.in पर जारी हुआ एसआई और कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट, मेरिट लिस्ट करें चेक
UPSC Prelims 2023: यूपीएससी प्रीलिम्स के लिए ऐसे भरें फॉर्म
1.सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in या www.upsc.gov.in पर जाएं.
2.इसके बाद रजिस्टर करें और फिर आवेदन के लिए आगे बढ़ें.
3.अब आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें.
4.अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
5.अंत में 'एग्री टू डिक्लेरेशन' पर क्लिक कर दें.