UPSC Prelims 2021: एप्लीकेशन विंडो जल्द होगी बंद, 24 मार्च तक भर सकेंगे फॉर्म

जो उम्मीदवार यूपीएससी प्रीलिम्स 2021 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरना चाहते हैं, उन्हें वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in के माध्यम से 24 मार्च को शाम 6 बजे से पहले आवेदन करना होगा. सभी उम्मीदवारों से जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

UPSC Prelims 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 24 मार्च, 2021 को यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक 2021 परीक्षा के लिए आवेदन विंडो बंद करने वाला है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in. पर आवेदन पत्र भर सकते हैं.

जो उम्मीदवार  यूपीएससी प्रीलिम्स 2021 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरना चाहते हैं, उन्हें वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in के माध्यम से 24 मार्च को शाम 6 बजे से पहले आवेदन करना होगा. सभी उम्मीदवारों से जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है.

इस साल, ग्रुप A और ग्रुप B के कुल 712 रिक्त पद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के आधार पर भरे जाएंगे। UPSC Prelims 2021 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर 4 मार्च, 2021 को जारी किया गया था.

इस साल, UPSC प्रारंभिक 2021 की परीक्षा 27 जून, 2021 को आयोजित होने वाली है. इस परीक्षा को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय वन सेवा के लिए प्रारंभिक परीक्षा भी माना जाएगा.

UPSC Prelims 2021:कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in और upsconline.nic.in. जाएं.

स्टेप 2-  ‘Online Application for Various Examination of UPSC' लिंक  पर क्लिक करें.

स्टेप 3- आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा.

स्टेप 4-  अब " Civil Services Prelims Exam 2021" लिंक  पर क्लिक करें.

स्टेप 5- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 6- अब सबमिट करें.

उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन और सीएसई और भारतीय वन सेवा के लिए परीक्षा नियमों की आधिकारिक अधिसूचना की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा की पात्रता मानदंड से गुजरने की भी सलाह दी जाती है.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Dhakka News : राहुल गांधी ने Pratap Sarangi के पास जाकर ऐसा क्या बोल दिया | Parliament
Topics mentioned in this article