UPSC NDA I 2021: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म हुए जारी, जानें- कैसे करना है अप्लाई

ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी से 2 फरवरी तक शाम 6 बजे तक निकाले जा सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 400 रिक्तियां भरी जानी हैं. कुल में से 370 सीटें नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में और बाकी 30 नौसेना अकादमी में भरी जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC NDA I 2021 application form
नई दिल्ली:

UPSC NDA I 2021 application form: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I) 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर से शुरू हो गई है और 19 जनवरी को शाम 6 बजे तक खुली रहेगी. ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी से 2 फरवरी तक शाम 6 बजे तक निकाले जा सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 400 रिक्तियां भरी जानी हैं. कुल में से 370 सीटें नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में और बाकी 30 नौसेना अकादमी में भरी जाएंगी.

आयु
केवल अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी जिनका जन्म जुलाई 2002 से पहले नहीं हुआ है और न ही 1 जुलाई 2005 के बाद, आधिकारिक सूचना के अनुसार पात्र हैं.

शिक्षा
आवेदकों के पास कम से कम 12वीं कक्षा की शिक्षा होनी चाहिए. 12वीं कक्षा की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

UPSC NDA I 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in. पर जाएं.

स्टेप 2- 'UPSC NDA I 2021' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब ‘click here' पर क्लिक करें.

स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5- अब  part-I और part-II  फॉर्म भरें.

स्टेप 6- फीस भरें और सबमिट करें.

कितनी होगी फीस
उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। एससी, एसटी वर्ग, एनसीओ, ओआरएस से संबंधित लोगों को कोई शुल्क देने से छूट दी गई है.

कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न

सभी विषयों के पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। पेपर- II की सामान्य क्षमता 600 अंकों की होगी, जिसमें भाग A अंग्रेजी में 200 अंकों के लिए, भाग B 400 के लिए होगा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: पवार Vs पवार की लड़ाई में पिस रहा Baramati का मतदाता | NDTV Election Carnival