UPSC NDA- Naval Academy final marks 2020: जारी हुए मार्क्स, यहां देखें- कैसे करना है चेक

जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा 2020 को पास किया है, वे अपने स्कोर ऑनलाइन upsc.gov.in पर देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Upsc Nda Na Naval Academy marks: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उन सभी उम्मीदवारों के अंक जारी कर दिए हैं, जिन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी परीक्षा (I) 2020 उत्तीर्ण की है.

जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा 2020 को पास किया है, वे अपने स्कोर ऑनलाइन upsc.gov.in पर देख सकते हैं.

NDA और नौसेना अकादमी लिखित परीक्षा (I) 2020 का आयोजन 6 सितंबर, 2020 को किया गया था. इसके परिणाम आयोग ने 6 मार्च, 2021 को घोषित किए थे.

UPSC NDA and Naval Academy final marks 2020: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- "Marks of Recommended Candidates: Name of National Defence Academy and Naval Academy Examination (I), 2020" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मार्क्स पीडीएफ फॉर्मेंट के रूप में दिखने लगेंगे.

स्टेप 4-  अपने मार्क्स देखें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट मार्क्स देखने के लिए यहां करें क्लिक)

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 15 महीनों तक युद्ध से मची बेहिसाब तबाही, देखें कहां हुआ कितना नुकसान