UPSC Mains Exam: जानें- कितने दिनों तक चलेगी मेंस परीक्षा, ये हैं तारीखें

4 अक्टूबर 2020 को आयोजित हुई सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक सिविल सेवा परीक्षा की पूरी चयन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आयोग द्वारा जारी किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

UPSC Mains Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) मेंस की परीक्षा 8 जनवरी से शुरू होने वाली है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें, 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित हुई सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक सिविल सेवा परीक्षा की पूरी चयन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आयोग द्वारा जारी किए जाएंगे.

कितनी दिन तक चलेगी UPSC मेंस परीक्षा

UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 8,9, 10, 16 और 17, 2021 को आयोजित की जाएगी. यानी परीक्षा 5 दिन तक चलेगी. यूपीएससी परीक्षा कोरोना वायरस के दौरान आयोजित की जा रही है, ऐसे में परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान दिया जाएगा. बता दें, UPSC ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 24 अक्टूबर को इसका परिणाम घोषित किया था.

UPSC CSE Main admit card: कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2-  "admit card link" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

Featured Video Of The Day
Anmol Bishnoi Arrested: Baba Siddique Murder Case के आरोपी America की पुलिस के हत्थे चढ़ा
Topics mentioned in this article