UPSC IFS mains: जारी हुए एडमिट कार्ड, 7 मार्च से पहले कर सकेंगे डाउनलोड, ये है डायरेक्ट लिंक

UPSC IFS की मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जानिए कैसे करें डाउनलोड.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

UPSC IFS mains: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया. जिन उम्मीदवारों ने UPSC IFS मुख्य परीक्षा 2020 के लिए पंजीकरण किया है, वे 7 मार्च 2021 को या उससे पहले upsc.gov.in पर अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग 28 फरवरी से 7 मार्च 2021 तक IFS मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा.

UPSC IFS mains admit card 2020: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- अब होम पेज पर क्लिक करें और  'What's New' सेक्शन में जाएं.

स्टेप 3- यहां "UPSC IFS Main e-admit card 2020" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- फिर "download e-admit card" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 5- UPSC IFS आपके सामने होगा.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए तो क्लिक करें)

क्या है परीक्षा का पैटर्न

बता दें कि IFS के लिए कुल 90 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिनके बारे में नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई थी. मुख्य परीक्षा लिखित परीक्षा होगी. जो लोग मुख्य परीक्षा में सफल होंगे उन्हें इंटरव्यू या फिर पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा में छह पेपर होंगे जोकि निबंधात्मक प्रकृति के होंगे. जबकि इंटरव्यू 300 अंकों का होगा। अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में हासिल किए गए अंकों के आधार पर होगा.

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS