UPSC Geo Scientist Result: रिजल्ट जारी, जानें- कब होगी मेंस परीक्षा, यहां पढ़ें डिटेल्स

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट 2021 (UPSC Geo Scientist Result 2021) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

UPSC Geo Scientist Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट  2021 (UPSC Geo Scientist Result 2021) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट   upsc.gov.in पर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSC Geo-Scientist Mains Exam 2021: ये है मेंस परीक्षा की तारीख

जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर पीडीएफ में उपलब्ध है, वे अब कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट मेंस परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट  (मुख्य) परीक्षा 17 और 18 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली है. योग्य उम्मीदवारों को आगे की सलाह दी जाती है कि वे खान और परीक्षा मंत्रालय द्वारा जारी संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा -2021 के नियमों का उल्लेख करें.


बता दें, कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मुख्य) परीक्षा -2021 के शुरू होने से 03 सप्ताह पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा. कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (प्रारंभिक) परीक्षा -2021 के अंक और कट-ऑफ अंक आधिकारिक वेबसाइट यानी upsc.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे. (रिजल्ट डायरेक्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

 UPSC GeoScientist Result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- - ‘written Result' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- ‘Examination Written Results' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4-  अब एक PDF फाइल खुलेगी. अपना रोल नंबर सर्च करें.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?