UPSC IFS Main Exam: जारी हुआ शेड्यूल, 28 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने IFS मुख्य परीक्षा के लिए तारीखें आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दी है. भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा अगले साल 28 फरवरी से शुरू होगी और 7 मार्च तक चलेगी.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने IFS मुख्य परीक्षा के लिए  तारीखें  आधिकारिक  वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दी है. भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा अगले साल 28 फरवरी से शुरू होगी और 7 मार्च तक चलेगी. जिन उम्मीदवारों ने IFS प्रीलिम्स को पास किया है, वे IFS मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

कुल चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप), और भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा (लिखित और इंटरव्यू).

आधिकारिक सूचना के अनुसार, IFS मुख्य परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और दो स्लॉट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

उम्मीदवारों को केवल उत्तर लिखने के लिए एक काले, बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करने को  कहा गया है. किसी भी अन्य रंगीन कलम, पेंसिल, या स्याही पेन के इस्तेमाल पर पाबंदी है.

नोट: IFS मुख्य परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Featured Video Of The Day
Ismini Panagopoulou NDTV Exclusive: सुनिए Indian में Greek Diplomat के ‘हिंदी बोल’ | India | Greece
Topics mentioned in this article