UPSC प्रीलिम्स परीक्षा 2021:10 फरवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें- कैसे भरना है फॉर्म

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 10 फरवरी 2021 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. यहां पढ़ें डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

UPSC IAS 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 10 फरवरी 2021 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जा सकते हैं.

इसके अलावा, UPSC IAS प्रीलिम्स 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2021 है.

इसके अलावा, भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया CS (P) परीक्षा 2021 के माध्यम से यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के साथ आयोजित की जाएगी.

UPSC Civil Services 2021: कब से होगी परीक्षा

परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021 27 जून, 2021 को आयोजित की जाएगी.

UPSC Civil Services Prelims 2021: कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2-  "Civil Services (Preliminary) Examination, 2021 Registration" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- 'click here for part I registration' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस की पेमेंट करें.

स्टेप 5- एग्जाम सेंटर और अपलोड छवि का चयन करें.

क्या है UPSC सिविल सेवा परीक्षा का पैटर्न?

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होता है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होती है। मुख्य परीक्षा में जो अभ्यर्थी सफल होते हैं उन्हें तीसरे चरण में साक्षात्कार में शामिल होना होता है.  तीनों चरणों में सफल होने के बाद आपको मेरिट के अनुसार निर्धारित पद पर नियुक्ति मिलती है. उससे पहले ट्रेनिंग कराई जाती है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Uttam Nagar Seat पर लौटेंगे Kejriwal या होगा कमल का कमाल? जनता ने कर दिया साफ!