कैसे की थी UPSC Topper सृष्टि देशमुख ने तैयारी,बताया कोचिंग पर कितनी थीं निर्भर

सृष्टि ने साबित कर दिखाया लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. NDTV को दिए खास इंटरव्यू में सृष्टि ने अपनी इस सफलता का मंत्र बताया है. परीक्षा की तैयारी के अलावा उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ी बातें भी साझा कीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

UPSC Civil Services की मेंस परीक्षा पास आ रही है. जो उम्मीदवार यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं वह जानते हैं  ये परीक्षा कितनी मुश्किल है. आइए ऐसे में जानते हैं  साल 2019 में UPSC Civil Services की परीक्षा में लड़कियों में टॉप पर रही सृष्टि देशमुख (Srushti jayant deshmukh) के बारे में जिन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में देशभर में 5वां स्थान हासिल किया है. उन्होंने वैकल्पिक विषय में सोशियोलॉजी चुना था. 

सृष्टि ने साबित कर दिखाया लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. NDTV को दिए खास इंटरव्यू में सृष्टि ने अपनी इस सफलता का मंत्र बताया है. परीक्षा की तैयारी के अलावा उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ी बातें भी साझा कीं.

आपकी तैयारी कोचिंग पर निर्भर थी या आपने खुद से पढ़ाई की?
मैने कई कोचिंग की, लेकिन कोचिंग सिर्फ आपको मार्गदर्शन दे सकती है. पढ़ाई आपको खुद ही करनी होगी. मैंने खुद रोज 6-7 घंटे पढ़ाई की और जैसै-जैसे परीक्षा का समय नजदीक आया मैने पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित किया. लेकिन मैं आपको कहूंगी कि ज्यादा घंटे पढ़ने से कुछ नहीं होता. अच्छी तैयारी के लिए आपको मन लगाकर पढ़ना होगा. साथ ही आपको जरूरी विषयों पर ध्यान देना होगा.

क्या आप यूपीएससी की तैयारी के समय सोशल मीडिया पर थीं?
यूपीएससी की तैयारी के समय मैंने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टीवेट कर दिए थे. मैं सोशल मीडिया से दूर रही लेकिन मैंने तैयारी के लिए इंटरनेट की मदद ली.

इंटरनेट तैयारी के लिए कितने काम का है?
मैं दिल्ली से दूर भोपाल में रहती हूं. ऐसे में मैंने कोचिंग की तो लेकिन मैं कोचिंग भर निर्भर नहीं थी. मैंने इंटरनेट से तैयारी की. मुझे ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से काफी मदद मिली.

CSAT की तैयारी में कितना समय दिया?
मैं इंजीनियरिंग बैकग्राउड से हूं. मैंने सीसेट की तैयारी के लिए पिछले 2-3 साल के क्वेश्चन पेपर से मदद ली थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
कौन हैं Maharashtra के सबसे अमीर उम्मीदवार Parag Shah? जिनके पास है 3 हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति