UPSC ने इस परीक्षा के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल किया जारी, जानें परीक्षा और इंटरव्यू की तारीख 

UPSC CSE PT 2022 schedule: यूपीएससी सीएसई मुख्य 2022 परीक्षा का रिजल्ट 6 दिसंबर 2022 को जारी किया गया था. इस परीक्षा में 1026 उम्मीदवार उत्तीर्ण रहे थे. इसी रिजल्ट के आधार पर 30 जनवरी, 2023 से 1026 उम्मीदवारों के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू शुरू किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UPSC ने इस परीक्षा के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल किया जारी
नई दिल्ली:

UPSC CSE PT 2022 schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2022 पर्सनैलिटी टेस्ट (UPSC Civil Services Exam 2022 Personality Test) का टाइमटेबल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने सीएसई 2022 परीक्षा में भाग लिया था. यूपीएससी सीएसई मुख्य 2022 परीक्षा (UPSC CSE Main 2022 result) का रिजल्ट 6 दिसंबर 2022 को जारी किया गया था. इस परीक्षा में 1026 उम्मीदवार उत्तीर्ण रहे थे. इसी रिजल्ट के आधार पर 30 जनवरी, 2023 से 1026 उम्मीदवारों के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू शुरू किया गया था. अब, आयोग ने अन्य 918 उम्मीदवारों के लिए पीटी शेड्यूल जारी किया है. 

Bank Vacancies 2023: इंडियन बैंक ने निकाली भर्ती, सैलरी मिलेगी 80 हजार से अधिक

दो पालियों में इंटरव्यू

पर्सनैलिटी टेस्ट व इंटरव्यू का आयोजन 13 मार्च से 21 अप्रैल, 2023 तक किया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. सुबह की पाली के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 09:00 बजे है और दोपहर की पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1 बजे है. अन्य उम्मीदवार पीटी शेड्यूल आयोग की वेबसाइट से अप्रैल 2023 के पहले हफ्ते में अपलोड कर सकेंगे.

Advertisement

यात्रा का किराया

इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ट्रैवल का किराया भी दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सेकेंड/स्लीपर श्रेणी (Mail Express) के ट्रेन किराए दिया जाएगा.

Advertisement

AFCAT Admit Card 2023: भारतीय वायु सेना परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 24 फरवरी से शुरू

Advertisement

UPSC CSE PT 2022 schedule: ऐसे चेक करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. 

2.होमपेज पर पीटी शेड्यूल के लिंक पर क्लिक करें.

3.अब नया पीडीएफ फाइल खुलेगा. 

4.अब इंटरव्यू का शेड्यूल चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.

5.अंत नें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पीटी शेड्यूल का प्रिंट निकाल लें. 

SSC CGL Tier 1 Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट, ssc.nic.in से कट ऑफ मार्क्स चेक करें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब