UPSC CDS का फाइनल रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से मेरिट लिस्ट चेक करें

संघ लोक सेवा आयोग ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमिक (OTA) के लिए सीडीएस II एग्जाम 2021 (CDS II Exam 2021) का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. CDS II Exam 2021 परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपने रिजल्ट की जांच के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
UPSC CDS का फाइनल रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से मेरिट लिस्ट चेक करें
नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन ( Combined Defence Services) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपीएससी ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमिक (OTA) के लिए सीडीएस II एग्जाम 2021 (CDS II Exam 2021) का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. CDS II Exam 2021 परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपने रिजल्ट की जांच के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं. UPSC CDS परीक्षा में कुल 241 उम्मीदवारों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. योग्य उम्मीदवारों को सीएसडी एग्जामिनेशन (CSD examination (II) 2021) और इंटरव्यू के जरिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है. सीएसडी एग्जामिनेशन का आयोजन यूपीएससी द्वारा और इंटरव्यू सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस द्वारा किया जाता है. UPSC CDS II Exam 2021: मेरिट लिस्ट यहां देखें

TS EAMCET Result 2022: जुलाई में हुई TS EAMCET का रिजल्ट आज, eamcet.tsche.ac.in पर घोषित होगा परीक्षा परिणाम 

इस परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को अक्टूबर 2022 में शुरू होने वाले 116वें शॉर्ट सर्विस कमिशन कोर्स (NT) फॉर मेन और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमिक, चेन्नई में 30वें शॉर्ट सर्विस कमिशन वुमेन (नॉन टेक्निकल) एडमिशन लेने के लिए रेकमेन्डड किया जाता है. 

Advertisement

आयोग ने कहा, ''116वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (एनटी) (पुरुषों के लिए) की सूची में उन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल और एयर फोर्स एकेडमिक, हैदराबाद (प्री-फ्लाई ) ट्रेनिंग कोर्स (s) में प्रवेश के लिए इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर रेकमेन्डड किया गया.'' Bihar BEd Admission 2022: रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी, उम्मीदवारों को इसी महीने देनी होगी सहमति

Advertisement

यूपीएससी ने कहा, ''मेरिट सूची तैयार करने में उम्मीदवारों की चिकित्सा परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है. सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है. उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता का सत्यापन सेना मुख्यालय द्वारा किया जाएगा.''
आयोग द्वारा फाइनल रिजल्ट की घोषणा के 15 दिन बाद यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जो उम्मीदवारों के लिए 30 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.

Advertisement

NEET Counselling 2022: नीट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से शुरू, mcc.nic.in पर चेक करें पूरा शेड्यूल

Advertisement

UPSC CDS Final Result for OTA: ऐसे करें चेक

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, 'व्हाट्स न्यू' सेक्शन के तहत, "CDS II Final Result for OTA' लिंक पर क्लिक करें,

3.इसके बाद एक पीडीएफ खुलेगी, यहां अपना नाम और रोल नंबर खोजें.

4.इसके बाद पीडीएफ को डाउनलोड कर लें. 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal का भारत पर पड़ेगा फर्क? जानिए क्या कहते हैं Experts | Watan Ke Rakhwale
Topics mentioned in this article