UPPSC PCS Mains 2019: रिजल्ट जारी, यहां देखें PDF फाइल

UPPSC ने 22 सितंबर से 26 सितंबर तक PCS मेन 2019 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की थी. 453 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. 65 पदों के लिए इंटरव्यू का कोई प्रावधान नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

UPPSC PCS Mains 2019 result 2020: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन  (UPPSC) ने बुधवार को अपने संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा (Mains) परीक्षा -2019 के परिणाम घोषित कर दिए, जिसे आमतौर पर PCS (Mains) -2019 के रूप में जाना जाता है. परीक्षा में कुल 4783 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 811 सफल घोषित किए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास कर ली है, वे इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने के योग्य हैं. योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट  uppsc.up.nic.in पर देखी जा सकती है.

UPPSC ने 22 सितंबर से 26 सितंबर तक PCS मेन 2019 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की थी.  453 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. 65 पदों के लिए इंटरव्यू  का कोई प्रावधान नहीं है.

अन्य पदों के लिए, इंटरव्यू का दौर 21 से 25 जनवरी, 2021 तक दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

UPPSC PCS Main Result 2019: कैसे देखें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  uppsc.up.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  'UPPSC PCS Main 2019- list' पर क्लिक करें.

स्टेप 3- PDF फाइल  खोलें और अपना रोल नंबर देखें.

Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: यूपी के मदरसों के लिए क्‍यों है खुशी का मौका, जरा Supreme Court के फैसले को समझिए