घोषित हुए UPPSC PCS 2019 के रिजल्ट, यहां करें चेक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवाओं (PCS) परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में विशाल सारस्वत ने पहला स्थान हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

UPPSC PCS result 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवाओं (PCS) परीक्षा 2019 का परिणाम 17 फरवरी को जारी कर दिया है. कुल 434 उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में सफल हुए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- uppsc.up.nic.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं.

मथुरा के रहने वाले विशाल सारस्वत ने परीक्षा में टॉप किया है, जबकि प्रयागराज के युगंतार त्रिपाठी ने दूसरा और लखनऊ की पूनम गौतम ने तीसरा स्थान हासिल किया.

UPPSC PCS result 2019: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  uppsc.up.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- ‘List of selected candidates in combined state/ upper subordinate services exam 2019′ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.

स्टेप 4- अब डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Parbhani में Dr. Ambedkar की प्रतिमा से उठा बवाल कैसे हिरासत में दलित युवक की मौत से और भड़का?