UPPSC BEO Main Result 2019: परीक्षा के परिणाम जारी, यहां जानें- कैसे करना है चेक

परीक्षा 6 दिसंबर, 2020 को आयोजित की गई थी जिसमें 4182 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. कुल 309 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है, 70 महिला उम्मीदवारों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

UPPSC BEO Main Result 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर BEO Mains परिणाम 2019 घोषित किया.

उम्मीदवार जो UPPSC BEO मुख्य परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

परीक्षा 6 दिसंबर, 2020 को आयोजित की गई थी जिसमें 4182 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। कुल 309 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है, 70 महिला उम्मीदवारों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है.

यूपीपीएससी ने भर्ती विज्ञापन 13 दिसंबर, 2019 को जारी किया था. प्रीलिम्स परीक्षा 16 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गई थी, जिसमें 2.3 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और 4591 पास  हुए थे. 4385 योग्य उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था.

UPPSC BEO Main Result 2019: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  'List of selected candidates in Block Education Officer Examination 2019' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब एक PDF फाइल खुलेगी.

स्टेप 4- अपना रोल नंबर देखें.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

Featured Video Of The Day
PM Modi 3.0 शासन का सही दृष्टिकोण : Former Norwegian minister Erik Solheim | NDTV India