UPPSC ACF RFO mains 2020: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें- कैसे करना है चेक

UPPSC ACF/RFO Mains Admit Card 2021: मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

UPPSC ACF RFO mains admit card 2020:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPPSC सहायक वन संरक्षक (ACF), और रेंज वन अधिकारी (RFO) मुख्य परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

जिन उम्मीदवारों ने UPPSC ACF RFO मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.आयोग 13 फरवरी से 26 फरवरी, 2021 तक ACF RFO2020 मेन परीक्षा आयोजित करेगा.

UPPSC ACF RFO mains admit card 2020: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- “Admit Card :- CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT. NO. A-1/E-1/2020 A.C.F.-R.F.O (MAINS.) EXAM-2020” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (एडमिट कार्ड डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक)


बता दें, परीक्षा दो सिटिंग में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

पेपर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीाक्षा का समय 3 घंटे का होगा.  उम्मीदवारों को अपने वैध पहचान पत्र, दो पासपोर्ट आकार के फोटो और परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र ले जाना होगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा
Topics mentioned in this article