UPJEE Polytechnic 2024 Registration: यूपी पॉलिटेक्निक का इंतजार आज खत्म हो चुका है. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने यूपीजेईई यानी उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPJEE) पॉलिटेक्निक के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 8 जनवरी से शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार यूपी पॉलिटेक्निक की इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. यूपीजेईई 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी है. यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए किया जाता है.
यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की तारीख
यूपीजेईई 16 मार्च से 22 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी. वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 मार्च को जारी किए जाएंगे. तय शेड्यूल के मुताबिक जेईईसीयूपी 2024 की आंसर-की 27 मार्च को जारी की जाएगी. वहीं उम्मीदवार काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आंसर-की पर अपनी आपत्ति 30 मार्च तक दर्ज कर सकेंगे. आपत्तियों के समाधान के बाद यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के नतीजे 8 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे.
यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा
यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा यूपी कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के सिलेबस पर आधारित है. इस परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइम मल्टीपल च्वाइस वाले प्रश्न होते हैं. मार्किंग स्कीम की बात करें तो जेईईसीयूपी क्यूश्चन पेपर में सही उत्तर देने पर चार अंक मिलेंगे. वहीं गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिए जाएंगे.
यूपी पॉलिटेक्निक 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें | How to apply for JEECUP 2024
सबसे पहले काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर कैडिडेट्स एक्टिविटी बोर्ड पर क्लिक करें.
यहां बेसिक जानकारी दर्पंज कर जीकरण प्रक्रिया पूरी करें.
इसके बाज जनरेट लॉग इन का प्रयोग कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अंत में दस्तावेज़ अपलोड करें और अपना फॉर्म जमा कर दें.