UP Vidhan Sabha admit card 2021: एडिटर और अन्य पदों के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां करें चेक

उत्तर प्रदेश विधानसभा ने ग्रुप B और C के तहत एडिटर, काउंटर रिपोर्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, एडमिन, रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट, इंडेक्सर एंड सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष) की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

UP Vidhan Sabha admit card 2021: उत्तर प्रदेश विधानसभा ने ग्रुप B और C के तहत एडिटर, काउंटर रिपोर्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, एडमिन, रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट, इंडेक्सर एंड सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष) की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.  

जिन उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने हॉल टिकट ऑनलाइन uplegisassemblyrecruitment.in पर डाउनलोड कर सकते हैं.

87 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से 53 रिक्तियां सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए, 13 स्क्रूटनी अधिकारी के लिए, 10 सुरक्षा सहायक (पुरुष) के लिए, 4 काउंटर रिपोर्ट के लिए, 2 अतिरिक्त प्राइवेट सचिव के लिए और 1 प्रत्येक के लिए हैं.  

UP Vidhan Sabha Admit Card 2021: कैसे चेक करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uplegisassemblyrecruitment.in पर जाएं.

स्टेप 2-  "UP Vidhan Sabha admit card 2021"  लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Violence News: ट्रूडो सरकार इस वजह से फंस गई | PM Modi | Justin Trudeau