JEECUP Answer Key 2023: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने यूपीजेईई 2023 आसंर-की आज, 10 अगस्त को जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा दी है, वे जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट से https://jeecup.admissions.nic.in से आसंर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल कर स्टूडेंट आसंर-की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आसंर-की को छात्र चैलेंज भी दे सकते हैं. चैलेंज 11 अगस्त 2023 तक किया जा सकता है.
आसंर-की पर आई सभी आपत्तियों के समाधान के बाद काउंसिल द्वारा यूपीजेईई फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा. इसके बाद यूपी पॉलिटेक्निक नतीजों की घोषणा की जाएगी.
छह दिन चली परीक्षा
यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा का आयोजन इसी महीने किया गया था. यह परीक्षा 6 दिनों तक चली थी. यूपीजेईई 2, 3,4,5 और 6 अगस्त तक चली थी. परीक्षा तीन शिफ्टों में ली गई थी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11: 30 बजे तक, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2: 30 बजे तक और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 4 बजे से 6: 30 बजे तक चली थी.
60 प्रतिशत अंकों की जरूरत
इस परीक्षा के जरिए छात्रों को उत्तर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिला मिलता है. सरकारी कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए जनरल वर्ग के छात्रों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होता है.
यूपी पॉलिटेक्निक आंसर-की कैसे चेक करें | How to Check JEECUP Answer Key 2023
सबसे पहले स्टूडेंट जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर कैंडिडेट्स एक्टिविटी बोर्ड के तहत View Answer Key and Challenge [10.08.2023 to 11.08.2023] लिंक पर क्लिक करें.
नए पेज पर कैंडिडेट्स लॉगिन सेक्शन में रोल नंबर, पासवर्ड, सिक्योरिटी पिन और कैप्चा दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही कंप्यूटर स्क्रीन पर आंसर-की आ जाएगा.
अब इसे डाउनलोड करें और अपने आंसर से मिलान करें.