UP NEET UG Counselling: यूपी नीट यूजी के दूसरे राउंड की काउंसलिंग आज से शुरू, 18 अगस्त तक कर सकेंगे अप्लाई

UP NEET UG Round 2 Counselling: यूपी के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UP NEET UG Round 2 Counselling 2023: यूपी नीट यूजी के दूसरे राउंड की काउंसलिंग आज से शुरू
नई दिल्ली:

UP NEET UG Counselling: यूपी नीट यूजी के दूसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के दूसरे राउंड के लिए आज, 16 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. यूपी के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिला चाहने वाले छात्र 18 अगस्त शाम 5 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. यूपी नीट यूजी दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुल्क और सिक्योरिटी मनी का भुगतान करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त (शाम 5 बजे) है. पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा. 

UP नीट काउंसलिंग 2023 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यूपी में हैं एमबीबीएस की 9 हजार से ज्यादा सीटें

यूपी नीट यूजी दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण पूरा करने के लिए, छात्रों को 2,000 रुपये का गैर-वापसी योग्य पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा. यूपी राज्य कोटा सीटों के लिए, छात्रों को पंजीकरण के साथ 30,000 रुपये की सुरक्षा जमा राशि जमा करनी होगी.

Navodaya Vidyalaya कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक, जल्दी करें

राउंड 2 शेड्यूल

यूपी नीट यूजी दूसरे राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक छात्रों को  ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 19 अगस्त तक करना होगा. मेरिट सूची भी 19 अगस्त को जारी की जाएगी. वहीं छात्र 21 से 24 अगस्त तक अपनी च्वाइस भर सकेंगे. आवंटन रिजल्ट 25 या 26 अगस्त को जारी किया जाएगा. वहीं छात्रों को 28, 29 अगस्त, 1 और 2 सितंबर के बीच एडमिशन ले लेना होगा. सत्र 1 सितंबर से शुरू होगा.

Advertisement

CTET Admit Card 2023: सीबीएसई शुक्रवार को सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी करेगा, मेजर अपडेट

मेडिकल-डेंटल की 100 सीटें

यूपी चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की 100 सीटें बची हैं. इन्हीं सीटों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करना है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim
Topics mentioned in this article