UP D.El.Ed Results 2020: 3rd सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रारंभिक शिक्षा D.El.Ed परीक्षा 2020 परिणाम में डिप्लोमा के UPBEB 3rd सेमेस्टर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UP D.El.Ed Results 2020
नई दिल्ली:

UP D.El.Ed Results 2020: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रारंभिक शिक्षा D.El.Ed परीक्षा 2020 परिणाम में डिप्लोमा के UPBEB 3rd सेमेस्टर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

UP D.El.Ed Results 2020: जानें- कैसे चेक करें परीक्षा

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bctexam.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘D.El.Ed 2018 3rd Semester Result Exam Year 2020' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4-  रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (रिजल्ट डायरेक्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें)

परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन, जिसे पहले बीटीसी के नाम से जाना जाता था, के लिए 85,120 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था. हालांकि, परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों में से सिर्फ 42,212 यानी 49.59 फीसदी परीक्षार्थी ही पास हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article