UP Boards 2021: पिछले साल से 10% बढ़ जाएगी परीक्षा केंद्र की संख्या, 10वीं-12वीं के ऐसे होंगे पेपर

कोविड-19 महामारी के कारण इस साल 2020 की तुलना में 2021 के लिए 10 प्रतिशत अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. शुक्ला ने कहा, "परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति ने इस बार 2020 में स्थापित 7,783 परीक्षा केंद्रों के मुकाबले 8,497 परीक्षा केंद्र बनाने की सिफारिश की है."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

UP Boards 2021: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद ( UP BOARD 2021) ने इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन राज्य में फैले 8,497  परीक्षा केंद्रों पर करेगा.

प्रयागराज-मुख्यालय वाले यूपी बोर्ड ने इन परीक्षा केंद्रों की प्रारंभिक सूची संबंधित स्कूलों के जिला निरीक्षक (DIoS) को भेज दी है. अब उनके खिलाफ प्राप्त आपत्तियों के आधार पर एक और जांच के बाद, DIoS केंद्रों पर संबंधित जिला समिति की रिपोर्ट यूपी बोर्ड को भेजेंगे.

DIoS ने कहा कि हमने विशिष्ट परीक्षा केंद्रों के खिलाफ आपत्तियों पर गौर करने और 18 फरवरी तक जिला समिति की रिपोर्ट यूपी बोर्ड को उपलब्ध कराने को कहा है. केंद्र की अंतिम सूची बोर्ड की केंद्र 22  फरवरी तक निर्धारण समिति द्वारा जारी की जाएगी.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण इस साल 2020 की तुलना में 2021 के लिए 10 प्रतिशत अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. शुक्ला ने कहा, "परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति ने इस बार 2020 में स्थापित 7,783 परीक्षा केंद्रों के मुकाबले 8,497 परीक्षा केंद्र बनाने की सिफारिश की है."

25 नवंबर, 2020 को 2021 परीक्षाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी केंद्र आवंटन नीति में हाल ही में संशोधन किया गया था, जो परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले स्कूलों में पर्याप्त संसाधनों की कमी को देखते हुए किया गया था. केंद्र आवंटन नीति में बदलाव के बाद, बोर्ड द्वारा सभी जिलों से इस संबंध में संशोधित प्रस्ताव लेने के बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया था.

आपको बता दें, कोरोनावायरस के कारण पहले,  14 छात्रों को एक कमरे में परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन अब 23 को एक ही स्थान पर परीक्षा दी जाएगी. पूर्व की नीति के अनुसार, परीक्षा में उपस्थित होने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के लिए 36 वर्ग फुट (3.34 वर्गमीटर) का क्षेत्र निर्धारित किया गया था. अब प्रत्येक परीक्षार्थी के बीच 6 वर्ग फुट की दूरी होगी, जिसमें प्रत्येक परीक्षार्थी को अपने लिए 25 वर्ग फुट (2.32 वर्गमीटर) जगह मिलेगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट
Topics mentioned in this article