UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका, स्कूल के प्रधानाचार्य कर सकेंगे

UP Board Class 10th 12th Exam 2024: यूपी बोर्ड से वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा देने की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अहम खबर. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार करने का एक मौका दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट के परीक्षा फॉर्म में सुधार का मौका 
नई दिल्ली:

UP Board Class 10th 12th Registration Form 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके स्टूडेंट को परीक्षा फॉर्म में सुधार का एक मौका दिया है. जो छात्र यूपी बोर्ड से आगामी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं और उनके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से इसमें सुधार कर सकते हैं. स्टूडेंट के नाम, माता या पिता का नाम, जन्म तिथि, जाति, फोटो, विषय और अन्य विवरण को संशोधित किया जा सकता है. 

HP Board 2023: एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रीवैल्यूएशन रिजल्ट घोषित, स्टूडेंट ऐसे करें चेक

यूपीएमएसपी सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने यूपी बोर्ड के स्कूल प्रधानाचार्यों को वेबसाइट पर अपलोड किए गए कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के विवरण की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि चेकलिस्ट को माता-पिता से जांचना चाहिए और यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो उन्हें तुरंत संशोधित किया जाना चाहिए या वेबसाइट पर अपडेट किया जाना चाहिए. सचिव ने कहा, सुनिश्चित करें कि 2024 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्रत्येक छात्र का विवरण बिना किसी त्रुटि के अपलोड किया जाए.

JEE Main 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी, दो सत्र में होगी परीक्षा, पहला सत्र जनवरी और दूसरा सत्र अप्रैल में

Advertisement

10वीं, 12वीं परीक्षा फॉर्म में कैसे करें सुधार

यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं परीक्षा फॉर्म में स्कूलों के प्रधान द्वारा सुधार किया जा सकता है. यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा फॉर्म सुधार का लिंक दिया गया है. इस लिंक को ओपन करने के लिए स्कूल के प्रमुखों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. 

Advertisement

DU Admission 2023: खुशखबरी! अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से भी स्टूडेंट ज्वाइंट डिग्री और एक साथ दो पाठ्यक्रमों में ले सकेंगे दाखिला

Advertisement

संशोधन के लिए अब नहीं मिलेगा मौका

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2024 की बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी स्कूल के प्रधान को यह निर्देश दिया है कि वे निर्धारित तारीख तक स्टूडेंट के विवरणों में सुधार कर दें. कारण कि इसके बाद यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा फॉर्म में सुधार का कोई अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resigns: आखिर Trudeau को क्यों देना पड़ा PM पद से इस्तीफा, अपने ही जाल में कैसे फंसे ट्रूडो?