UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से शुरू, परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए यहां पढ़ें

UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होने जारी रही हैं. राज्य भर में यह परीक्षा कुल 8873 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
यूपी बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव
नई दिल्ली:

UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होने जा रही हैं. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. हाल ही में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस शेड्यूल के मुताबिक कक्षा 10वीं की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएगी जबकि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 15 कार्य दिवसों में समाप्त हो जाएगी. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 12 अप्रैल 2022 को खत्म होंगी. 

बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 51,92,689 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से कक्षा 10वीं के लिए 27,81,654 और कक्षा 12वीं के लिए 24,11,035 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.राज्य भर में यह परीक्षा कुल 8873 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. 

 वहीं परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया है.नए पैटर्न के मुताबिक परीक्षाएं 50-20-30 फॉर्मेट में होंगी. इसमें लिखित परीक्षा 50 अंकों के लिए होगी, 20 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और शेष 30 अंक इंटर्नल एग्जाम के आधार पर छात्रों को दिए जाएंगे.

आपको बता दें कि बहुवैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर के लिए छात्रों को ओएमआर शीट दी जाएगी. वहीं लिखित परीक्षा में छात्रों को अति लघु, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर लिखना होगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को परीक्षा शुरू करने से पहले प्रश्न पत्रों को पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें ः UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से होंगी, परिषद ने जारी किया डेटशीट

Advertisement

अभी हाल ही में यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और1 2वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया है. इसके मुताबिक कक्षा 10वीं की परीक्षा पहले दिन हिंदी के पेपर से शुरू होगी, जबकि कक्षा 12वीं परीक्षा की शुरुआत मिलिट्री साइंस और हिंदी के पेपर से होगी. बोर्ड परीक्षा दो शिफ्त में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की सभी परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल पेपर भी जारी किए हैं, ताकि छात्र प्रश्नों के पैटर्न को समझ सकें और उन्हें परीक्षा हॉल में कोई परीक्षा न हो. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Lok Sabha में पास...अब Rajya Sabha से आस, जानिए क्या है नंबर गेम | NDTV India