UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से होंगी, परिषद ने जारी किया डेटशीट

UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं की तिथि जारी की  
नई दिल्ली:

UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की तिथि को जारी करते हुए कहा, “कक्षा 10वीं की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएगी जबकि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 15 कार्य दिवसों में समाप्त हो जाएगी." यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 12 अप्रैल 2022 को खत्म होंगी.

ये भी पढ़ें ः UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड जल्द ही प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी करेगा, लेटेस्ट अपडेट यहां...

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
बता दें कि यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा पहले दिन हिंदी के पेपर से शुरू होगी, जबकि कक्षा 12वीं परीक्षा की शुरुआत मिलिट्री साइंस और हिंदी के पेपर से होगी. बोर्ड परीक्षा दो शिफ्त में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की सभी परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी.

यूपी बोर्ड के अनुसार इस साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 51,92,689 छात्र भाग ले रहे हैं,जिनमें से कक्षा 10वीं के लिए 27,81,654 और कक्षा 12वीं के लिए 24,11,035 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा
परीक्षा की विस्तृत डेटशीट देखने के लिए छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं. यूपी शिक्षा परिषद ने पहले ही अध्यायों की क्लास-वाइस सूची जारी कर दी है, जो विषय पाठ्यक्रम से हटा दिए गए हैं. इस शैक्षणिक सत्र के लिए यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इसी घटे हुए पाठ्यक्रम पर आधारित होंगी. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा