UP Board Exams 2021: यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर अंतिम फैसला कब तक लिया जाएगा? मंत्री ने बताया

UP Board Exams 2021: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि वे इस समय राज्य में कोविड ​​-19 की स्थिति की जांच कर रहे हैं और यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा के बाद इस महीने के अंत तक लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UP Board Exams 2021: यूपी में कब होंगी बोर्ड परीक्षाएं.
नई दिल्ली:

UP Board Exams 2021: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि वे इस समय राज्य में कोविड ​​-19 की स्थिति की जांच कर रहे हैं और यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा के बाद इस महीने के अंत तक लिया जाएगा.

दिनेश शर्मा ने कहा, "हम पहले ही पेपर प्रिंट कर चुके हैं, डिकोडेड कॉपियों के सेट बना चुके हैं और परीक्षाओं के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए 8,513 केंद्र आवंटित कर चुके हैं. हम कोविड की स्थिति की जांच कर रहे हैं. हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे और इस महीने के अंत तक अंतिम फैसला ले लिया जाएगा."

मंत्री ने यह भी बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हुई बैठक में 90 प्रतिशत राज्यों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की मांग की, क्योंकि उच्च शिक्षा में कक्षा 12वीं के अंक बेहद मायने रखते हैं. 

यूपी बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाओं के मुद्दे पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा, "जब शिक्षा विभाग  12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को फाइनल करेगा, तो स्वास्थ्य विभाग यह देखेगा कि परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 प्रोटोकॉल कैसे मैंटेन किया जाएगा. हमने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पंचायत चुनाव और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए हैं, तो यह हमारे लिए मुश्किल नहीं होगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article